Azadi ki Kahani : सेनानी से सुनिये आजादी की कहानी, इंदौर में कुछ ऐसे निभाई महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी
Aug 13, 2022, 23:58 PM IST
आजादी के 75 साल पूरा होने पर Zee Media ने बात की रतलाम के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजमल चौरड़िया से जिन्होंने रतलाम में क्रांति की आग को सुलगाया और उसके बाद इंदौर जाकर कई आंदलनों का हिस्सा बने. सुनिये इंदौर में उन्होंने किस तरह से महिलाओं की सुरक्षा के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया और सिर में गंभीर चोट होने के बाद भी उन्हें किस तरह से चकमा दे दिया.