नवरात्र में रतलाम पुलिस की नई पहल, Video में देखिए स्कूटी टीम
Ratlam: रतलाम एसपी ने नवरात्र में महिला सुरक्षा को लेकर एक और अहम कदम उठाया है. अब रतलाम में गरबा के लिए आने जाने के रास्तों पर महिला पुलिस की स्कूटी टीम गश्त करेगी. यह टीम गरबा आयोजन के शुरू होने से गरबा आयोजन खत्म होने तक महिलाओं और युवतियों के जाने के रास्ते पर महिला पुलिस गश्ती करेगी, नवरात्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए रतलांम एसपी ने यह पहल की है वही यह महिला स्कूटी पुलिसिंग नवरात्र के बाद भी सुबह शाम जारी रहेगी.