रतलाम में लटकाई गई 51 फीट ऊंची मटकी, कन्हैया लाल के जयकारों से गूंजा मंदिर
Aug 20, 2022, 12:01 PM IST
Matki Phod Program: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कल जगह-जगह भव्य आयोजन हुए. बीती रात 12 बजे सभी मंदिरों में कलाकारों द्वारा कई धार्मिक आयोजन किए गए और कन्हैयालाल के जयकारे लगाए गए. इसी क्रम में रतलाम के राम मंदिर में सैलाना रोड पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के साथ 51 फीट ऊंची मटकी लटकाई गई. मटकी को उतारने के लिए कई ग्वाल टोलियों ने कोशिश की, जिसके बाद देर रात 01 बजे एक ग्वाल टोली ने मटकी उतारने में सफलता प्राप्त की. मटकी उतारने के इस आयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा हुए. आप भी देखिए वीडियो.