पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की लगी भीड़, जान की बाजी लगाकर ले रहे सेल्फी!
Aug 29, 2022, 12:28 PM IST
Picnic Spot Ratlam: इन दिनों बारिश के पानी के चलते रतलाम का झालम पाटली पिकनिक स्पॉट गुलजार हो गया है. सैलानी यहां महिलाओं और बच्चों के साथ आकर पहाड़ियों पर घूम रहे हैं और नदी में नहाने का लुफ्त उठा रहे हैं. इस पिकनिक स्पॉट पर प्रकृति की बड़ी आकर्षित व अनोखी छटा है. छूट्टी वाले दिन रविवार को इन्हें देखने लोग बड़ी संख्या में इन पिकनिक स्पॉट पर आ रहे हैं. लेकिन यहां लोगों द्वारा बड़ी लापरवाही भी देखी जा रही है. लोग अपने जान को खतरे में डालकर पहाड़ियों के ऊपर सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सैलानी नदी के बीच जान को खतरे में डालकर नहा रहे हैं..