कालिका मंदिर में अद्भुत तरीके से होती है मां की पूजा, देखें वीडियो
Sep 25, 2022, 18:27 PM IST
रतलाम के कालिका मंदिर में मां काली भक्तों को अपने तीनों स्वरुपों का दर्शन देती हैं. इस मंदिर में आज के इस आधुनिक समय में भी हर रोज परंपरागत तरीके से ढोलक की थाप और शहनाई की धुन के साथ महिलाएं मां के भजनों के गीत गाती हैं. वहीं गरबा नृत्य में आज भी परम्परागत सिर पर कलश में दिए लगाकर महिलाएं मां की आराधना करती हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे महिलाएं इस परंपरा को आज भी जिंदा रखी हैं.