MP के इस मंदिर में जहां देखो वहां नोट ही नोट, दर्शन के लिए नागपुर-मुंबई से श्रद्धालु पहुंचे रतलाम VIDEO
Oct 23, 2022, 06:55 AM IST
रतलाम में धनतेरस पर शहर के प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर का ये अद्भुत नज़ारा है. यहां महालक्ष्मी मंदिर में नोटों की गड्डियां है, ज्वैलरी है और पूरा मंदिर कुबेर के खजाने में तब्दील है. मान्यता है कि यहां अपना पैसे रखने से महालक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और धन में वृद्धि होती है. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां अपना धन रखने आते है कि यहां पूरे मंदिर में सिर्फ नोट की गड्डियां और आभूषण ही नजर आते है और इतनी संख्या में होते है कि मंदिर के अंदर जाना भी मुमकिन नहीं होता है. इस अद्भुत नज़ारे के दर्शन करने मुम्बई नागपुर से श्रद्धालु रतलाम पहुंचे है.