करोड़ों के नोट, सोने के गहनों से सजा रतलाम का चमत्कारी महालक्ष्मी मंदिर, देखिए Video
Oct 22, 2022, 03:22 AM IST
VIDEO: रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर पर एक बार फिर कुबेर का खजाना तैयार होने वाला है. धनतेरस से 5 दिनों तक यह मंदिर में हर साल ज्वेलरी और नोटो से भरा रहता है. दरअसल रतलाम के प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर पर मान्यता के चलते हर साल कई श्रद्धालु अपना कैश और ज्वेलरी इस मंदिर में लाकर जमा करवाते है. यहां हर श्रद्धालु की जमा की जाने वाली ज्वेलरी और नगदी की फोटो व आधार कार्ड के साथ एंट्री की जाती है.5 दिनों तक यह नगदी और ज्वेलरी इस मन्दिर में रहती है मान्यता यह कि यदि दीपावली पर अपना धन महालक्ष्मी के चरणों में समर्पित करने से उन्हें महालक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और धन में वृद्धि होगी. देखिए Video