रतलाम के इस मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में दी जा रही नोटों की गड्डी, देखें वीडियो

Wed, 26 Oct 2022-1:11 pm,

रतलाम में महालक्ष्मी मंदिर से भक्तो को प्रसाद के रूप में नकदी यानी नोटों की गड्डी मिल रही है. यहां मंदिर पर श्रद्धालु आ रहे है और मंदिर से नोटों की गड्डियां ले जा रहे है. इन नोटों की गड्डियों को बकायदा कंकु चावल लगाकर कमल के फूल के साथ श्रधालुओ को दी जा रही है. बता दें कि इन नोटों की गड्डियों को बाकायदा कंकु चावल लगाकर कमल के फूल के साथ श्रधालुओ को फि जा रही है. मंदिर पर मान्यता के चलते श्रद्धालु अपना नकदी और ज्वेलरी धनतेरस से पांच दिन तक मंदिर में रखते है और 5 दिन बाद अपनी रखी गयी नकदी ज्वेलरी वापस प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. नकदी और ज्वेलरी मंदिर में जमा करवाते समय बाकायदा फोटो और आधार कार्ड के साथ एंट्री कर लिए जाते है और जब यह नकदी मंदिर से वापस श्रद्धालु को फिर प्रसाद के रूप में दी जाती है तो वहीं आधार कार्ड और एंट्री से चेक करके दी जाती है. मान्यता है कि इस नकदी को घर की तिजोरी में रखने से धन में वृद्धि होती है, और व्यवसाय में बरकत होती है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link