Ratlam Video: हाईवे पर अचानक होने लगा पथराव, इलाके में डर का माहौल
Ratlam Video: रतलाम जिले के नामली के पास फोरनेल पर अज्ञात बदमाशों ने देर रात वाहनों पर पथराव कर तोड़ फोड़ कर दी , इस पथराव में कार और बसों के शीशे फूट गए. गनीमत रही कि किसी को इस पथराव में गंभीर चोट नहीं आयी है. लेकिन अचानक हुए इस पथराव से इलाके में अब डर का माहौल है. वहीं पुलिस मामले में की जांच में जुटी है.