भक्तिमय माहौल में सराबोर हुआ गरबा पंडाल, गुलाल में खुद को रंगकर किया गरबा डांस
Oct 03, 2022, 11:31 AM IST
Navratri Garba Dance: रतलाम में प्राचीन कालिका माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि की अष्टमी बहुत खास होती है. आज दुर्गाअष्टमी पर वर्षों पुरानी चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए मां कालिका को अबीर-गुलाल चढ़ाया गया. आज सुबह 4 बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया. इस दौरान मां को गुलाल लगाने के बाद इस गुलाल को श्रधालुओं और गरबा करती महिलाओं के बीच उड़ाया गया. मां के ऊपर आज क्विवंटलो गुलाल चढ़ाएं गए. मान्यता है कि जिस पर जितना ज्यादा गुलाल उस पर उतना ज्यादा मां की कृपा बरसने वाली है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे महिलाएं और युवतियां मां के भक्ति में डूबकर गरबा डांस कर रही हैं और इनके ऊपर गुलाल चढ़ाया जा रहा है.