महिलाओं और कन्याओं ने निकाली अनोखी कलश यात्रा, देखें वीडियो
Sep 27, 2022, 18:53 PM IST
रतलाम में नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा की उपासना के लिए श्रद्धालु अलग-अलग कई आयोजन कर रहे है. वहीं यहां एक व्यायामशाला के शहर की हजारों महिलाओं के साथ कलश चुनरी यात्रा का आयोजन किया. इस कलश चुनरी यात्रा में हजारों महिलाओं ने सर पर कलश रख चल रही थी. कलश यात्रा में सबसे पहले नवदुर्गा के रूप में बेटियों को रखा गया. इन बेटियों का व्यायामशाला के पहलवानों ने पूजा कर सम्मान किया.