Ratlam Video News: महेश नवमी जुलूस के बैंड में लगी आग, ये कारण आया सामने
May 29, 2023, 15:54 PM IST
Ratlam Video News: चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम। सोमवरा सुबह जुलूस के बीच चल रहे बैंड में आग लगने से हड़कंप मच गया. महेश नवमी के अवसर पर माहेश्वरी समाज ने जुलूस निकाला था. जुलूस के कुछ दूर चलते ही बैंड से धुंआ निकलने लगा. बताया जा रहा है कि बैंड के बैटरी और वायरिंग में फाल्ट होने से आग लगी. बैंड को तत्काल जुलूस से बाहर निकाला गया. गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ.