Ratlam News: विदेशी महिला कलाकारों ने गाए भारतीय भजन, लोगों को कर दिया मंत्रमुग्ध
Ratlam News: रतलाम में शुक्रवार देर शाम एक अनोखा आयोजन हुआ. सहजयोग की रतलाम संस्था ने विभिन्न देशों के सुरीले भारतीय भजन गायकों को एक मंच पर लाकर कार्यक्रम का आयोजन किया. सहज योग संस्था द्वारा रतलाम के कालिका माता परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर आयोजित कार्यक्रम में विदेशी महिलाओं ने गायन, भजन और नृत्य की प्रस्तुतियां दीं, जिसे सभी ने खूब सराहा.