Nag Nagin Video: रतलाम के मौसम ने बिगाड़ी नाग-नागिन की हालत, बिल से निकल करने लगे ऐसा; देखें वीडियो
Barish Me Nag Nagin Video: इन दिनों तेज धूप के कारण काफी गर्मी हो रही है. ऐसे में अगर हल्का से पानी गिर जाए तो हालत टाइट हो जाती है. इसमें इंसान ही नहीं जानवर और कीड़े मकोड़े भी शामिल है. मध्य प्रदेश के रतलाम में भी आज रिमझिम बारिश हुई. इससे इलाके में उमस बढ़ गई. ऐसा में सांप बिलों से निकलने लगे हैं. एक ऐसा ही वीडियो जिले के बाजना इलाके से आया है जिसमें नाग नागिन साथ नजर आ रहे हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.