Ratlam News: MP में पूर्व विधायक पर हमला! हुआ गाड़ी पर पथराव, फूटे शीशे, जानें कैसी है हालत
MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पूर्व BJP विधायक दिलीप मकवाना बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए. मेघनगर से रतलाम आ रहे पूर्व विधायक दिलीप मकवाना के वाहन पर अचानक पथराव हो गया. इस हमले में उनकी गाड़ी के शीशे भी फूट गए. गनीमत रही कि पूर्व विधायक को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई. रतलाम पहुंचने के बाद BJP नेता दिलीप मकवाना ने पुलिस स्टेशन में आवेदन दिया. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई की 8 लेन माही नदी के पास उनके वाहन पर पथराव हुआ. उन्होंने इसे सुरक्षा में खामी बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.