Ratlam News: व्यापारियों ने चोरों को पकड़कर पीटा, पिटाई का वीडियो वायरल
Ratlam News: रतलाम के आलोट में कृषि मंडी में चोरों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो 2 दिन पुराना है. मंडी में अनाज की बोरियां चुराते दो चोर पकड़े गए. जिसके बाद उसी मंडी के ही व्यापारियों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. दोनों चोरों की पुलिस के हवाले भी किया गया, लेकिन इस दौरान 1 चोर भाग निकला था. पिटाई का वीडियो 2 दिन बाद अब वायरल हो रहा है. इसके बाद अब पुलिस पिटाई करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है, वहीं भागने वाले चोर की भी तलाश की जा रही है. हालांकि, ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.