Viral Dance Video: रतलाम में पुलिस के ठुमके वायरल, SP राहुल लोढ़ा ने भी किया डांस
Ratlam Police Viral Dance Video: 4 जून के इंतजार में सभी प्रत्याशियों की रातों की नींद उड़ी हुई है. कुछ प्रत्याशियों ने तो इस डर से स्ट्रांग रूम के बाहर अपने प्रतिनिधि भी तैनात कर दिये हैं कि कहीं कोई गड़बड़ी न हो जाये, वहीं कुछ प्रत्याशी इसकी निगरानी की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, इस बीच में ऐसे में प्रशासन की एक अलग ही तस्वीर सामने आई है. जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी चुनाव के सकुशल संपन्न होने पर खुशी से डांस कर रहे हैं. दरअसल, रतलाम में एसपी राहुल लोढ़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह किसी कार्यक्रम में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं, यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही एडिशनल एसपी राजेश खाखा भी डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कलेक्टर राजेश भी डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ बाथम भी मौजूद हैं. इसके अलावा कार्यक्रम में डीआइजी मनोज सिंह भी नजर आए, इसके अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. यह कोई शादी समारोह या किसी की ओर से आयोजित पार्टी नहीं है. बल्कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से खुद आयोजित किया गया कार्यक्रम है. इस पार्टी को इस बात का गर्व है कि रतलाम में चुनाव कार्य बिना किसी बाधा के शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस घटना के बारे में एडिशनल एसपी राजेश खाखा ने बताया कि चुनाव में लगातार ड्यूटी के दौरान सभी लोग काफी व्यस्त थे और सभी ने चुनाव कार्य को बहुत अच्छे से संपन्न कराया.