रतलाम में गणेश विसर्जन का दिखा भव्य नजारा, पहलवानों ने दिखाया करतब
Sep 10, 2022, 11:31 AM IST
रतलामः अनंत चतुर्दशी पर शहर में गणेश विसर्जन के झांकियों का कारवा निकला. शहर के व्यायामशाला से निकली झांकियो के आगे पहलवानों के एक से बढ़कर एक करतब भी लोगो को खूब आकर्षित कर रहे थे. पहलवानों के हैरतअंगेज करतब को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. कलाकारों के क्रेन पर 50 फीट ऊपर मलखम्ब के प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया. गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान बेटियों की तलवार बाजी आकर्षक का केंद्र रहा. शहर में विद्यु की जगमगाहत में निकाली गई सुंदर झांकियां भी बड़ी खूबसूरत दिखाई दे रही थी. झांकी में कहीं भोलेनाथ के विवाह का प्रसंग तो कहीं अमृत मंथन की दृश्य को दिखाई गई. आप भी देखिए झांकी का मनमोहक वीडियो...