Ratlam: लहसुन से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों से जाम हुई मंडी, 1 किमी तक लगी कतार
Ratlam video: रतलाम में लहसुन लेकर बड़ी संख्या में किसान मंडी पहुंच रहे हैं. मंडी में लहसुन के आवक इतनी ज्यादा है कि दोपहर बाद आने वाले सभी किसानों के ट्रैक्टर, मैजिक, को मंडी के बाहर रोकना पड़ रहा है. ऐसे में लंबी कतार रतलाम के सैलाना बस स्टैंड पर कृषि मंडी के बाहर से लगी. किसानों के वाहनों की कतार करीब 1 किलोमीटर तक पावर हाउस रोड, सर्किट हाउस के सामने से दो बत्ती चौराहे तक के दिखाई देती है. इस लंबी कतार में शाम तक 200 वाहन नजर आते है जो सभी मंडी में अपनी लहसुन लेकर आ रहे है. देखिए कितनी लंबी लहसुन की मंडी के बाहर लंबी कतार. VIDEO