Ratlam: बारिश में झरने ने दिखाया रौद्र रूप, लोगों को रोकने लगी पुलिस
Aug 10, 2022, 17:09 PM IST
रतलाम में केदारेश्वर झरने का रौद्र रूप देखने को मिला. झरने के पास पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं. यहां महादेव केदारेश्वर का धर्मिक स्थान है और इसी जगह प्राचीन कुंड में पहाड़ों से झरना बहता है लेकिन बीती रात से जारी बारिश के बाद यहां झरना बड़े रूप में बह रहा है. झरने के पास जाने की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इसी तरह थोड़ी दूर पर एक और झरना है जिसे छोटा केदारेश्वर कहा जाता है. यहां भी झरना खतरनाक तरीके से बह रहा है.