खुले में महिला की डिलीवरी का वीडियो वायरल, रतलाम की अस्पताल में लटका रहा ताला
Aug 12, 2022, 01:23 AM IST
रतलाम में एक महिला का प्रसव उपस्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले में करवाना पड़ा. इसका वीडियो परिजनों ने खुद वायरल किया और सरकारी सिस्टम की लापरवाही को उजागर किया. मामला जिले के बाजना के कुंदनपुर गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र का है. परिजन महिला को लेकर रहा प्रशव के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां ताला लगा था. उसे कहीं और ले जा पाते इससे पहले प्रसव हो गया. फिलहाल जच्चा और बच्चा सुरक्षित हैं, लेकिन इस मामले से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आ गई है.