Video: बंदूक लेकर मंच पर पहुंचा रावण, फिर जो हुआ वो मजेदार है
Oct 26, 2020, 17:10 PM IST
सोशल मीडिया पर पंजाब से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें रावण मंच पर तलवार-कृपाण नहीं बल्कि बंदूक लेकर पहुंचता है. बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बजने लगता है जिसमें रावण नाचने लगता है. देखिए पूरा वीडियो...!