बारिश में भीगा रावण, गर्दन का ऊपरी हिस्सा हुआ डैमेज
Wed, 05 Oct 2022-8:55 pm,
शाजापुर शहर में हुई तेज बारिश के कारण रावण का पुतला भीग गया. हवा के झोकों और बारिश के कारण उसके गर्दन का ऊपरी हिस्सा और मुकुट डैमेज हो गए. रावण के पुतले को वाटर प्रूफ बनाया गया था, इसलिए पुतला काफी हदतक सही सलामत है. 61 फीट ऊंचे पुतले को तेज बारिश से बचाने के लिए आयोजकों ने व्यवस्था की. पुतला हो पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया गया है. अब इस बारिश के कारण आतिशबाजी पर असर पड़ सकता है.