तेज बारिश में भीग गया रावण, लेकिन उसमें बुराई इतनी कि फिर भी हो गया दहन VIDEO
Wed, 05 Oct 2022-9:11 am,
दमोह में परम्परागत रूप से हर वर्ष नवरात्र की नवमी के दिन होने वाला रावण दहन का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ. पूरे देश में प्रसिद्ध दमोह के रावण दहन को लेकर खासी तैयारियां की जाती है और यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु विशालकाय रावण के पुतले के दहन के साथ आकर्षक आतिशबाजी का नजारा देखने को आते है लेकिन इस बार बारिश की वजह से बरसते पानी में ही रावण का दहन करना पड़ा. वहीं मोदी सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल विधायक अजय टंडन सहित प्रशासन के आला अधिकारीयों और कई दिग्गजों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का पूजन अभिषेक किया. तेज बारिश के बीच राम रावण का युद्ध भी हुआ और फिर रावण के पुतले को आग के हवाले किया गया. देखिए VIDEO