विवाद के बाद भी सतपुडा पहुंची रवीना टंडन, इस बार सैर सपाटे में साथ निकले वनमंत्री
Dec 25, 2022, 11:26 AM IST
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व इतना रास आया कि विवाद के बाद भी एक बार फिर यहां पहुंच गईं. इस वार वो अकेली नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के वन मंत्री और उनके पूरे परिवार के साथ सैर पर गईं निकलीं. सफारी के दौरान रवीना रोमांचित हो गई और उन्होंने जमकर फोटो वीडियो सूट किए. रवीना ने 24 दिसंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर टाइगर के फोटो वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'सतपुडा टाइगर रिजर्व में फिर वापसी हुई. सुबह-सुबह गुर्राते हुए ( केटी ) टाइगर ने पार किया.' रवीना ने मध्यप्रदेश वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह को इस अद्भुत यात्रा के आयोजन के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा 'प्रिय भावना शाह, कुंवर दिव्यादित्य और पद्मिनी को भी सफारी में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया'