Tip Tip Song Dance: विदेशी लड़कों के साथ रवीना टंडन ने टिप-टिप गाने पर दिखाया अपना हुस्न का जलवा, video viral
Mar 18, 2023, 14:32 PM IST
Quick Style Dance With Raveena Tondon: नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल ने विराट कोहली संग डांस रील बनाने के बाद इस बार रवीना टंडन पर 'डोरे डाले हैं'. डांस क्रू ने रवीना टंडन संग नाइनटीज में रवीना के हिट सॉन्ग टिप-टिप बरसा पानी पर डांस रील बनाई. इस डांस वीडियो में रवीना एक बार फिर नए जमाने की एक्ट्रेस को मात देती दिखाई दे रही हैं.