RBI News: आरबीआई ने लिस्ट जारी कर बताया, कौन से बैंक में आपका पैसा रहेगा सेफ!
Jan 06, 2023, 13:11 PM IST
इंडिया में कई बैंक हैं,जिसमें करोड़ों लोगों के अकाउंट या हैं.सरकारी बैंकों से लेकर प्राइवेट बैंकों तक, अब ऐसे में रिजर्व बैंक की तरफ से अब बैंकों को लेकर जानकारी दी गई है. बता दें आरबीआई ने लिस्ट जारी कर बताया है कि कौन से बैंक में आपका पैसा सुरक्षित और कौन से बैंक में आपके पैसा सुरक्षित नहीं है. आइए नजर डालतें हैं इस वीडियो पर और जानते हैं कि आपका पैसा कौन से बैंक में सुरक्षित है Video