इसे कहते हैं प्यार में गिरना! Video देख खूब हसेंगे
Aug 08, 2022, 18:46 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक लड़की लड़के से गले मिलने के लिए भागते नजर आ रही है. लड़का भी लड़की से मिलने के लिए दौड़ता है लेकिन जिस पल दोनों गले लगने वाले होते हैं, लड़का फिसलकर गिर पड़ता है. जिस पर लड़की भी हवा में छलांग मारकर जमीन पर पटखनी खा जाती है. हालांकि बाद में दोनों खड़े होकर फिर से गले लगते हैं. वहीं वीडियो देखकर यूजर्स बोल रहे हैं कि इसे कहते हैं प्यार में अंधा होना!