Renuka Panwar Song: भाभी ने घूंघट में चेहरा छुपाकर `नैना के तीर` गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Viral Video
Feb 20, 2023, 01:07 AM IST
Renuka Panwar Song Dance:सोशल मीडिया पर हम काफी सारे वायरल वीडियो को देखते हैं.उनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं. जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं.ठीक ऐसा ही एक देसी भाभी के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देसी भाभी राजस्थानी ट्रेडिशनल ड्रेस पहन घूंघट ओढ़कर रेणुका पंवार के गाने 'नैना के तीर' पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही है. हर कोई भाभी के डांस की खूब तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए.....