Bhind Video: मुंबई के कलाकारों ने चंबल में दिखाई कला, सरोवर में तैरते दिखे अवध बिहारी
Jan 23, 2024, 10:59 AM IST
Bhind Video: रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन पर देश भर में कई कार्यक्रम हुए. कई जगह पर राम जी की प्रतिकृति बनाई गई. ऐसी ही एक सुंदर प्रतिकृति भिंड के प्रसिद्ध और पुराने गौरी सरोवर में मौजेक आर्ट से बनाई गई है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है. बताया जा रहा है कि भिंड नगर पालिका ने मुंबई से कलाकार बुलाए थे. इनके साथ मिलकर स्कूली छात्र-छात्राओं की मदद से प्रभु श्री राम की 84 फीट लंबी और 42 फीट चौड़ी तैरती हुई प्रतिकृति बनाई गई जिसको देखने के लिए शहर भर के लोग पहुंच रहे है. इस प्रतिकृति को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए भिण्ड नगर पालिका ने कागजी कार्रवाई पूरी की है.