Beating Retreat Ceremony: विजय चौक पर `बीटिंग रिट्रीट` समारोह, सैन्य बैंड ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
Beating Retreat Ceremony: दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह में सैन्य बैंड ने दर्शकों का मनोरंजन किया. समारोह में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड ने देशभक्ति की धुनों की प्रस्तुति दी.