Republic Day Parade 2024: कर्तव्य पथ दिखी श्रीरामलला की सुंदर झांकी, आपका मन मोह लेगा यह Video
Jan 26, 2024, 14:42 PM IST
Republic Day Parade 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर कई राज्यों की झांकियां दिखाई गई. इसमें यूपी राज्य की झांकी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उत्तर प्रदेश की तरफ से भव्य श्रीरामलला की झांकी प्रस्तुत की गई. भगवान राम के बाल रूप को इसमें दिखाया गया. श्रीरामलला की यह झांकी आपका भी मन मोह लेगी.