CG Video: मिनीमाता बांगो बांध में फंसे लोगों का रेस्क्यू, करने गए थे कार्तिक स्नान
CG Video: मिनीमाता बांगो बांध में उस समय बड़ी घटना हो गई, जब बांध से पानी छोड़ा गया और उस जल समूह में कार्तिक स्नान कर पिकनिक मनाने गए दो परिवार के 6 लोग फंस गए. बांध का पानी छोड़ने से पहले सायरन भी बजाई गई थी जिसे दोनो परिवार के किसी भी सदस्य ने ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी 6 सदस्यों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. देखें वीडियो...