MP Video: नेताओं की सभाओं में पैसे देकर कुर्सी भरने का खुलासा, कैमरे पर भीड़ ने खोला राज
MP Video: बीजेपी की यात्राओं में किराए की भीड़ जुटाने का खुलासा हुआ है. शहडोल और रीवा में दिग्गजों की सभा में लोगो को पैसे देकर बुलाया जा रहा था. वहीं जब लोगों को पैसे नहीं मिले तो चालू कैमरे पर लोगों ने सभाओं में पैसे देकर कुर्सी भरने का खुलासा किया. आप भी देखें ये वीडियो...