Revenge Or Misbehavior: प्लेटफॉर्म पर डांस में टकराए लड़का-लड़की, वीडियो देख बताएं बदला या बदतमीजी..?
Revenge Or Misbehavior: ट्वीटर पर @Saffronloverr नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक लड़की प्लेटफॉर्म पर डांस करती नजर आ रही है. इसके बाद युवक लड़की को थपड़िया देती हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.