MP Rewa central jail: इस जेल में बंद कैदी पढ़ाई में हैं टॉप, डिप्लोमा से लेकर ग्रेजुएशन तक की डिग्री ले रहे कैदी
Mar 28, 2023, 09:53 AM IST
MP Rewa central jail: एमपी की जेलों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. केंद्रीय जेल रीवा (Central Jail Rewa) में बंद अपराधी भी अब पढ़ाई में टॉप कर रहे हैं. पढ़ाई-लिखाई की रुचि रखने वाले बंदी जेल की सलाखों के पीछे रहकर न सिर्फ अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, बल्कि एमबीए (MBA) व एमएसडब्लू ( Master of Social Work) जैसे कोर्स कर प्रोफेशनल बन रहे हैं. रीवा के केन्द्रीय जेल में 400 कैदी व बंदी इस समय शिक्षा ग्रहण कर हैं. देखिए वीडियो.