रीवा सांसद का बेतुका बयान, कहा- चाहे दारू पियो, गुटखा खाओ लेकिन जल टैक्स दो... VIDEO
Nov 07, 2022, 20:00 PM IST
रीवा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर आयोजित कार्यशाला में रीवा सांसद का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. सांसद ने कहा चाहे दारु पियो, गुटखा खाओ, आयोडेक्स खाओ, सुलेशन सूंघों जितनी फिजूलखर्ची करना हो उतना करो लेकिन जीने के लिए जल टैक्स देना ही पड़ेगा. उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा हमेशा ही अपने बयानों से चर्चा में रहते है. VIDEO