Rewa News: रीवा सांसद ने मंच से निकाली कोयल की आवाज, खूब बजी तालियां, वीडियो हुआ वायरल
Rewa News: अपने कार्यों और बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा आज एक बार फिर चर्चा में हैं. सांसद के मंच पर आते ही तालियां बजने लगीं. दरअसल, आज तीन दिवसीय चल रही उत्कर्ष प्रदर्शनी का समापन समारोह था. जहां मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जनार्दन मिश्रा पहुंचे थे. इस दौरान जब वह संबोधन देने पहुंचे तो उन्होंने जैसे ही माइक संभाला तो उन्होंने कोयल की तरह कू की आवाज निकाली और लोग तालियां बजाने लगे. इस दौरान रीवा सांसद ने कहा कि हमारा देश विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, मोदी जी एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बना रहे हैं जो हमारे युवाओं को आत्मगौर देगा.