बीच बाजार बदमाशों ने छात्र को पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग, video वायरल
Dec 03, 2022, 19:44 PM IST
मध्य प्रदेश के रीवा से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ बदमाश एक छात्र को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना जिले के मनगवां थाना क्षेत्र की है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि 4-5 बदमाश मिलकर एक छात्र को बीच बाजार पीटते नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए इस वीडियो को वायरल किया गया है. वहीं घटना के वक्त लोग तमाशबीन बने रहे. पुलिस इस घटना से अंजान बनी हुई है. मारपीट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.