Richa Ali Engagement Video: ऋचा-अली ने रिसेप्शन में की सगाई, इंगेज हो गए `मुन्ना भैया`
Oct 05, 2022, 18:22 PM IST
Richa Ali Engagement Video: बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी ऋचा चड्ढा और अली फजल (Ali Fazal Richa Chadha) आखिरकार सगाई कर ली. 4 अक्टूबर 2022 को ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन की मेजबानी की, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्तों और सहयोगियों ने भाग लिया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने एक दूसरे को रिंग पहनाई. आपभी देखें वीडियो...