Richa Ali Video Viral: केक काटने में जोड़े की हालत हुई खराब, ऋचा-अली का वीडियो वायरल
Oct 09, 2022, 09:55 AM IST
Richa Chadha Ali Fazal Inside Video Viral: पिछले दिनों शादी के बंधन में बंधे पॉपुलर जोड़े यानी ऋचा चड्ढा और अली फलज के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके वेडिंग रिस्पेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो केक काटते नजर आ रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि ऋचा-अली तीन लेयर का केक काटने के लिए भारी मशक्कत कर रहे हैं. अब इस मजेदार वीडियो को देखकर लोग मुस्कुरा रहे हैं.