Rikshaw Puller Viral Video: रिक्शा चलाने वाले बुजुर्ग की रातों-रात बदली तकदीर, कैसे बना करोड़पति ?
Apr 20, 2023, 18:33 PM IST
Rikshaw Puller Success Story: धर्मकोट शहर के नजदीकी गांव लोहगढ़ निवासी देव सिंह पुत्र विसाखा सिंह निवासी लोहगढ़ जोकि रिक्शा चलाता है, की अढ़ाई करोड़ की लाटरी निकलने से किस्मत बदल गई है। वह पहले भी लाटरी खरीदता रहा है और इस बार भी खरीदी गई लाटरी ने उसे करोड़पति बना दिया. जिस एजैंट से उसने यह बंपर लाटरी खरीदी थी, उसने घर आकर सूचित किया कि उसकी अढ़ाई करोड़ की लाटरी निकली है. जिसकी खबर सुनते ही उसके परिवार की खुशिय़ों का ठिकाना न रहा.