Shipra River: उज्जैन जाने वालों के लिए अलर्ट जारी, शिप्रा का जलस्तर बढ़ा, दूर रहने की सलाह
MP Video: मानसून ने जाते-जाते मध्यप्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश की. इसमें उज्जैन, इंदौर और देवास शामिल है. यहां बारिश के चलते शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. बढ़ते जल स्तर के कारण बड़नगर मार्ग की ओर जाने वाला छोटा पुल डूब गया. इसको देखते हुए छोटा पुल को बंद कर दिया गया है. बता दें कि तैराक दल, पुलिस, होमगार्ड, प्रशासन अलर्ट पर है. पुलिस और प्रशासन ने आमजन से नदी किनारे या घाटों की तरफ नहीं जाने की अपील की है.