Riyaz Aly Insta Reel: रोयाज अली ने कहा `मेरी जान`, फैन्स पूछ बैठे ऐसे सवाल
Jan 31, 2023, 12:22 PM IST
Instagram Viral Video: इंस्टाग्राम के मशहूर क्रिएटर रियाज़ अली (Riyaz Aly) ने हाल ही में अपने अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वो बहुत ही फेमस सॉन्ग मेरी जान को गाते हुए नज़र आ रहे हैं. रियाज़ अली को इस अंदाज़ में गाना गाते हुए देख उनके फैन्स क्रेजी हो रहे हैं और उनसे कई तरह के सावल कर रहे हैं.