VIDEO: सड़क में सीढ़ी से टकराई बाइक और घायल हो गया स्कूटी सवार
Jun 26, 2022, 22:57 PM IST
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के पेंड्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे दिखने के बाग लोग कह रहे हैं कि गलती किसी और की, भोगा कोई और. बताया जा रहा है कि नगर पंचायत कर्मी की सीढ़ी लगाकर स्ट्रीट लाइट सुधारने का काम कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवान ने सीढ़ी को टक्कर मार दी. इससे बाइक की गति जैसे ही कम हुई उसके पीछे से आ रही स्कूटी ने इसे टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार को तो कुछ खासी चोट नहीं आई, लेकिन पंचायतकर्मी और स्कूटी सवार घायल हो गए हैं. वीडियो 24 जून के रोज का दुर्गा चौक मरवाही रोड का बताया जा रहा है.