Sehore Accident News: माता बिजासेन के दर्शन कर लौट रहे परिवार का एक्सीडेंट; 4 की मौत, मची चीख-पुकार
Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. माता बिजासेन के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार सलकनपुर में भैरव घाटी पर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. परिवार भोपाल का रहने वाला है, जो माता बिजासन के दर्शन के लिए सीहोर पहुंचे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.