अबूझमाड़: सड़क ढूंढने गए तो मिले गड्ढे ही गड्ढे
Aug 17, 2022, 14:50 PM IST
Road damage: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए नारायणपुर से ओरछा तक करोड़ों रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस सड़क निर्माण के लिए कई पुलिस जवानों ने अपनी जान पर खेलकर प्राणों का बलिदान भी दिया ताकि इलाके में सड़क आ जाए. लेकिन जवानों के इस बलिदान पर ठेकेदार के भ्रष्टाचार ने पानी फेर दिया है. सड़क निर्माण कार्य अभी पूर्ण भी नही हुआ है और सड़क में जगह-जगह गड्डे हो गए हैं. देखिये हमारी रिपोर्ट.