Waste to Wonder Park: Chandigarh में लोगों को पसंद आ रहा है कबाड़ से बनाया गया शानदार पार्क
Apr 25, 2023, 17:25 PM IST
Waste to Wonder Park: गार्डन हम सभी को बचपन से काफी पसंद होते हैं. हम सभी आखिरकार उसी में खेलकर बड़े हुए हैं. लेकिन अगर आप एक ऐसे गार्डन में घूमना चाहती हैं, जहां पर पुरानी चीजों और कबाड़ से कुछ बेहतरीन मूर्तियां बनाई गई हों और वहां पर आपको एक अलग ही नजारा देखने को मिले तो आपको पंजाब के चंडीगढ़ में स्थित रॉक गार्डन में जरूर जाना चाहिए. जिसे नेक चंद के रॉक गार्डन के रूप में भी जाना जाता है.