MP Video: महाकाल बाबा के धाम में एक साथ मनाया गया रूप चौदस और दीपोत्सव पर्व
MP Video: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर के धाम में दीपोत्सव और रूप चौदस पर्व एक साथ मनाया गया. पुजारीयों ने पहले भगवान का गर्म जल से अभ्यंग स्नान करवाया, पंचाभिषेक किया जिसके बाद पुजारी परिवार की महिलाओं ने भगवान को उबटन लगाकर रूप चौदस के तहत राजा रूप में श्रृंगार किया. जिसके बाद भस्मार्ती हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे. देखें वीडियो...