महिलाओं की दबंगई, लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से किया युवती पर हमला!
Nov 28, 2022, 14:50 PM IST
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ महिलाएं दबंगई करती दिखाई दे रही हैं. दरअसल मामला बिलासपुर की दीनदयाल आवासीय कालोनी का है, जहां कालोनी में पेड़-पौधे लगाने से नाराज स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कालोनी की युवती और महिला पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में युवती और महिला घायल हो गई हैं. वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं युवती की डंडे से पिटाई करती नजर आ रही हैं. वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने स्व सहायता समूह की महिलाओं के खिलाफ बलवा का केस दर्ज कर लिया है.